Skip to main content

सावधान ! कहीं आप मिलावटी दाल तो नहीं खा रहें हैं। ( Be careful ! Somewhere you are not eating adulterated lentils.)

 जी हाँ ! यदि आप भी मार्केट में बिकने वाली अरहर दाल खरीद कर इस्तेमाल करते है तो ज़रा सावधान हो जाएं। क्योंकि बाजार में साफ सुथरी और शानदार दिखाई देने वाली अरहर की दाल में खेसारी दाल को मिला कर बेचा जा रहा है जो आपको बीमार कर सकती है जिससे आपके पैरों में लकवा मार सकता है।   अरहर की दाल कुछ लोग शौक से और कुछ लोग मज़बूरी में इस्तेमाल करते हैं क्योंकि दाल में प्रोटीन पाई जाती है इसलिए बाजार में गोरखधंदा करने वाले इसी बात का फायदा उठाकर अरहर की दाल से मिलती जुलती खेसारी दाल को मिलाकर बाजार में बेंच रहें है।       ये वही दाल है जिसे वर्ष 1961 में बैन कर दिया गया था। खेसारी दाल भारत में कभी इस कदर लोकप्रिय थी की कई इलाकों में पेमेंट के तौर पर इसका प्रयोग होता था। न्यू साइंटिस्ट मैगज़ीन में वर्ष 1984 में छपी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था। वर्ष 1907 में जब देश में भयंकर सूखा पड़ा तो मध्य प्रदेश स्थित रीवा के महाराज ने इस दाल की खेती पर रोक लगा दिया था।  इस दाल को लाकहोली दाल के नाम से भी जाना जाता है। किसी समय में इसका इस्तेमाल किसान लोग जानवरों के चारे के रूप में करते थे। लेकिन सरका

सिर के रोगों को ठीक करने के घरेलू उपाय। (Home remedy to cure head diseases.)

घर का डॉक्टर
मस्तिष्क के रोग
सिरदर्द 

सिर दर्द होने के कई कारण होते है ा कब्ज रहना, गैस बढ़ना, उच्च रक्तचाप होना, आँखों की ज्योति कमजोर होना, अति जागरण, अति परिश्रम, शरीर का कमजोर होना आदि कारणों से सिर दर्द होता है ा सामान्य रूप से सिरदर्द होने पर निम्नलिखित कोई एक उपाय करना चाहिए -
  1. अमृतधारा ४ बूँद एक बताशे पर टपका कर खाने और २ बूँद रुमाल पर लगाकर सूँघने से सिरदर्द ठीक हो जाता है। 
  2. नींबू के पत्तों का रस निकालकर नाक में दोनों तरफ टपकाने से सिरदर्द ठीक होता है।  
  3. चंदन पानी में घोलकर माथे पर लेप करने से गर्मी के कारण होने वाले सिरदर्द में लाभ मिलता है।  
  4. तिल का शुद्ध तेल २५० मि० ली०, चन्दन का असली तेल १० मि० ली०, दाल चीनी का तेल १० मि० ली० और कपूर ५ ग्राम इन सबको मिलाकर एक शीशी में भरकर रख लें ा इस तेल को माथे पर लगाने से सिरदर्द में तुरन्त आराम मिलता है।  
  5. दो चम्मच आँवला चूर्ण में एक चम्मच शुद्ध घी मिलाकर खा लें, ऊपर से एक गिलास गुनगुना दूध पी जाएँ ा आराम मिलेगा। 
  6. रोज सुबह खाली पेट एक मीठा सेब काटकर, नमक लगाकर, चबाकर खाने से पुराना सिरदर्द दूर हो जाता है ा यह प्रयोग दस दिन तक लगातार करना चाहिए।  
  • Amritadhara 4 drops dripping on a tea pot and sniffing on 2 drops handkerchiefs can cure a headache.
  • Headache is cured by dripping lemon juice on both sides of the nose.
  • Mixing sandalwood in water and applying it on the forehead provides relief in headache caused by heat.
  • Mix pure oil of sesame oil 250 ml, real sandal oil 10 ml, lentil oil 10 ml and camphor 5 grams and keep it in a vial. Applying this oil on the forehead provides instant relief in headache.
  • Eat two spoons of amla powder mixed with one spoon of pure ghee, drink a glass of lukewarm milk on top.
  • By cutting a sweet apple, applying salt, and chewing it on an empty stomach every morning, the chronic headache is eliminated. This experiment should be done continuously for ten days.
दिमागी ताकत बढ़ाना 

  1. एक किलो गाजर कद्दूकस कर, चार किलो दूध में पका लें ा फिर उसमें एक पाव देशी घी और दस बादाम डालकर भूनें और काँच के बर्तन में भरकर रख लें ा रोज़ाना पचास ग्राम खाकर ऊपर से दूध पी लें ा एक महीने खाने से दिमाग को ताकत मिलेगी।  
  2.  एक सेब को आग में जलाकर पानी के घड़े में डाल दें ा इस पानी को छानकर पियें, लाभ मिलेगा। 
  3. सूखा धनिया, खसखस के दाने दोनों सामान मात्रा में लेकर कूट-पीस कर महीन चूर्ण कर लें ा इसके बराबर वजन की मिश्री लेकर पीसकर इसमें मिला लें ा एक-एक चम्मच की मात्रा में प्रातः 9 बजे व भोजन के बाद रात को 9 बजे गुनगुने गर्म मीठे दूध या जल के साथ नियमपूवर्क सेवन करें ा इसके सेवन से स्मरण शक्ति नेत्र ज्योति और गहरी नींद प्राप्त होती है।  
  • Grate one kilogram of carrots, cook it in four kilos of milk, then roast it with a loaf of country ghee and ten almonds and fill it in a glass pot or eat fifty grams daily and drink milk from above.
  • Burn an apple in a fire and put it in a pot of water. Sieve and drink this water, you will get benefits.
  • Grind dry coriander, poppy seeds both in equal quantity and grind them finely. Grind the equal amount of sugar candy and grind it and mix one teaspoon in the morning at 9 am and after dinner at 9 am. Eat it with hot sweet milk or water, it helps in remembering your eyesight and getting deep sleep.
चक्कर आना 
  1. सूखा आँवला छह ग्राम, धनिया सूखा दाने वाला छह ग्राम लेकर आधा कूटकर रात में मिट्टी के बर्तन में २५० ग्राम पानी में भिगो दें ा प्रातः मसलकर और छानकर दो चम्मच पीसी हुई मिश्री मिलाकर पीने से चक्कर आने बंद हो जाते है ा चाहे वो किसी भी कारण से आते हों। 
  2. यदि पेट की गड़बड़ी के कारण चक्कर आते हों तो आधा गिलास गरम पानी में एक नींबू निचोड़कर पिने से लाभ होता है।  
  3. पच्चीस ग्राम मुनक्कों को देशी घी में सेंककर और सेंधा नमक डालकर खाने से चक्कर आना बन्द हो जाता है।  
  4. यदि गर्मियों में चक्कर आते हों, जी घबराता हो, तो आँवले का शर्बत पीने से लाभ होता है।  
  • Grind six grams of dry gooseberry, six grams of coriander dry granules and soak them in 250 grams of water in an earthen pot at night. In the morning, mix two teaspoons of powdered sugar candy and filter it and stop the dizziness, no matter what. Come for reason.
  • If you feel dizzy due to stomach upset, squeezing one lemon in half glass of hot water and drinking it is beneficial.
  • Baking twenty-five grams of Muncak in native ghee and adding rock salt stops the dizziness.
  • If you feel dizzy in the summer, if you are nervous, then drinking amla syrup is beneficial.
आधे सिर (सीसी) का दर्द
  1. सिर के जिस तरफ के भाग में दर्द हो, उस तरफ के नथुनों में छह-आठ बूँद सरसों का तेल डालने अथवा सूँघने से दर्द एकदम बंद हो जायेगा ा यह क्रिया चार-पाँच  दिन करने से आधा सीसी का दर्द सदा के लिये दूर हो जाता है।  
  2. देशी घी की दो-चार बूँदे नाक में रुई से टपकाने से अथवा सूँघने से आधा सीसी कस दर्द जड़ से चला जाता है ा इस प्रक्रिया को कम से कम एक सप्ताह अवश्य करना चहिये।  
  3. लहसुन को पीसकर दर्द वाले भाग (आधे सिर) पर मलने से दर्द कपूर की तरह उड़ जाता है ा इस प्रयोग को कई बार  करना पड़ सकता है। 
  • The pain on the side of the head, by adding six-eight drops of mustard oil or sniffing in the nostrils on that side, the pain will stop completely. By doing this activity for four-five days, the pain of half-cc is removed forever.
  • Two to four drops of native ghee, dripping with cotton in the nose or sniffing, half a cc tightness pain goes away from the root. This process must be done for at least one week.
  • Grinding garlic and rubbing on the painful part (half head) makes the pain fly like camphor. This experiment may have to be done several times.
 मिरगी

स्नायु संबंधी रोगों में मिरगी को सबसे भनायक रोग माना जाता है ा इसका दौरा कभी भी और कहीं भी पड़ सकता है ा इसके रोगी को आग कुए तालाब नदी पुल रेलवे लाइन बीच सड़क पर कभी अकेले नहीं जाने देना चाहिए तथा किसी भी किस्म की गाड़ी भी नहीं चलाने देना चाहिए ा इस रोग में निम्न उपाय करना अधिक लाभदायक होता है -
  1. तीन औंस प्याज का रस सुबह के समय थोड़ा-सा पानी मिलाकर पीने से मिरगी का दौरा पड़ना बंद हो जाता है ा सवा महीने तक प्याज का रस अवश्य लेना चाहिए ा यदि रोगी को दौरा पड़ा हो, तो प्याज का रस नथूनों पर लगा देने से वो होश में आ जाता है। 
  2. लहसुन को कूटकर सूँघने से मिरगी के रोगी को होश आ जाता है ा यदि रोज़ाना लहसुन की आठ-दस कलियाँ दूध में उबालकर, वह दूध रोगी को पिलाया जाय, तो कुछ सप्ताह में ही मिरगी का रोग दूर हो जाता है।  
  3. करौंदे के पच्चीस-तीस पत्ते छाछ ,में पीसकर दो सप्ताह नित्य सेवन करने से मिरगी का दौरा पड़ना बंद हो जाता है। 
  4. मिरगी के रोगी को एक पाव दूध में चौथाई कप मेहंदी का रस मिलाकर पिलाने से बहुत लाभ होता है।  
  5. राई को पीसकर सुँघाने से मिर्गी के रोगी की बेहोशी टूट जाती है।  
  6. मुट्ठी भर तुलसी की पत्तियों में चार-छः कपूर की टिकिया मिलाकर रोगी को सुँघाए, निश्चित ही लाभ होगा।  
  • Drinking three ounces of onion juice mixed with a little water in the morning stops epileptic seizures. Onion juice must be taken for a quarter of a month. If the patient has an attack, applying onion juice to the nostrils He comes to his senses.
  • Smelling garlic, the patient of epilepsy senses. If eight to ten buds of garlic are boiled in milk daily, and milk is fed to the patient, then epilepsy is cured within a few weeks.
  • Grind twenty-thirty leaves of gooseberry, grinding it into buttermilk, and having two weeks of regular consumption stops epileptic seizures.
  • Drinking one-fourth cup of henna to a patient of epilepsy is very beneficial.
  • Smelling the mustard grinds the unconsciousness of the epileptic patient.
  • Smelling the patient by adding four to six camphor leaves to a handful of basil leaves will definitely benefit.

----------------------------------------------------------------------------------------------------------
उम्मीद करते है की इस जानकारी से आपको निश्चित ही लाभ होगा धन्यवाद् ा 

Comments

Popular posts from this blog

नीम के फायदे। (Benefits of Neem.)

घर का डॉक्टर नीम नीम भारतीय मूल का एक पर्ण-पाती पेड़ है। यह सदियों से हमारे पड़ोसी देशों - नेपाल, बांग्लादेश, म्यानमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया, श्रीलंका, पाकिस्तान आदि देशों में पाया जाता रहा है ।   इसका वास्तविक नाम Azadirachta Indica है। नीम का वास्तविक नाम इसके संस्कृत भाषा के निंब शब्द से उत्पन्न हुआ है।  भारत में नीम का उपयोग एक औषधि के रूप में किया जाता है, आज के समय में बहुत सी एलोपैथिक दवाइयाँ नीम की पत्ती  व उसकी छाल से बनती है। नीम के पेड़ का हर अंग फायदेमंद होता है, बहुत सी बीमारोयों का उपचार इससे किया जाता है।  भारत में नीम का पेड़ घर में लगाना शुभ माना जाता है।  नीम का स्वाद कड़वा होता है, लेकिन नीम जितनी कड़वी होती है, उतनी ही फायदेमंद भी होती है। यहाँ मै आपको नीम के गुण और उसके लाभ के बारे  में बता रहा हूँ। जिसे आप घर में ही उपयोग करके बहुत सी बीमारियों का उपचार कर सकते है।  नीम के पेड़ से मिलता जुलता चीनीबेरी का पेड़ होता है, जो नीम के पेड़ की तरह दिखता है, लेकिन वह बेहद ही जहरीला पेड़ होता है।  नीम एक बहुत ही अच्छी वनस्पति है जो की भारतीय पर्यावरण के अनुकूल है और भारत में बहुताय

जाने गिलोय के फायदों के बारे में। (Learn about the benefits of Giloy.)

  गिलोय गिलोय की बहुवर्षिय लता होती है। इसके पत्ते पान के पत्ते की तरह होते हैं। आयुर्वेद में इसको अमृत , गुडुची , छिन्नरुहा , चक्रांगी , आदि जैसे कई नामों से जाना जाता है। अमृत के समान गुणकारी होने के कारण इसको अमृता भी कहा जाता है। आयुर्वेद के साहित्य में इसे ज्वर की महान औषधि माना गया है एवं जीवन्तिका के नाम से भी जाना  जाता है।  गिलोय की लताएँ जंगलो, खेतों की मेड़ों, पत्थरों और पहाड़ी चट्टानों आदि स्थानों पर समान्यतः कुंडलाकार चढ़ती पाई जाती है। नीम और आम के वृक्षों में भी पाई जातीं है। जिस वृक्ष को ये अपना आधार बनाती है, उसके गुण भी इसमें आ जातें हैं। इस लिहाज से नीम पर चढ़ी गिलोय श्रेष्ठ औषधि मानी जाती है। इसका काण्ड छोटी अंगुली से लेकर अंगूठे जितना मोटा होता है। इसमें से जगह-जगह पर जड़ें निकलकर नीचे की ओर झूलती रहती हैं। चट्टानों और खेतों की मेड़ों पर जड़ें जमीन में घुसकर अन्य लताओं को जन्म देतीं हैं।  वैज्ञानिक वर्गीकरण     जगत : पादप  विभाग : मैग्नोलियोफाइटा  वर्ग : मैग्नोलियोप्सीडा  गण : रनुनकुलालेस ( Ranunculales ) कुल : मेनिसपरमासै ( Menispermaceae ) वंश : टीनोस्पोरा ( Tino

सावधान ! कहीं आप मिलावटी दाल तो नहीं खा रहें हैं। ( Be careful ! Somewhere you are not eating adulterated lentils.)

 जी हाँ ! यदि आप भी मार्केट में बिकने वाली अरहर दाल खरीद कर इस्तेमाल करते है तो ज़रा सावधान हो जाएं। क्योंकि बाजार में साफ सुथरी और शानदार दिखाई देने वाली अरहर की दाल में खेसारी दाल को मिला कर बेचा जा रहा है जो आपको बीमार कर सकती है जिससे आपके पैरों में लकवा मार सकता है।   अरहर की दाल कुछ लोग शौक से और कुछ लोग मज़बूरी में इस्तेमाल करते हैं क्योंकि दाल में प्रोटीन पाई जाती है इसलिए बाजार में गोरखधंदा करने वाले इसी बात का फायदा उठाकर अरहर की दाल से मिलती जुलती खेसारी दाल को मिलाकर बाजार में बेंच रहें है।       ये वही दाल है जिसे वर्ष 1961 में बैन कर दिया गया था। खेसारी दाल भारत में कभी इस कदर लोकप्रिय थी की कई इलाकों में पेमेंट के तौर पर इसका प्रयोग होता था। न्यू साइंटिस्ट मैगज़ीन में वर्ष 1984 में छपी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था। वर्ष 1907 में जब देश में भयंकर सूखा पड़ा तो मध्य प्रदेश स्थित रीवा के महाराज ने इस दाल की खेती पर रोक लगा दिया था।  इस दाल को लाकहोली दाल के नाम से भी जाना जाता है। किसी समय में इसका इस्तेमाल किसान लोग जानवरों के चारे के रूप में करते थे। लेकिन सरका