Skip to main content

सावधान ! कहीं आप मिलावटी दाल तो नहीं खा रहें हैं। ( Be careful ! Somewhere you are not eating adulterated lentils.)

 जी हाँ ! यदि आप भी मार्केट में बिकने वाली अरहर दाल खरीद कर इस्तेमाल करते है तो ज़रा सावधान हो जाएं। क्योंकि बाजार में साफ सुथरी और शानदार दिखाई देने वाली अरहर की दाल में खेसारी दाल को मिला कर बेचा जा रहा है जो आपको बीमार कर सकती है जिससे आपके पैरों में लकवा मार सकता है।   अरहर की दाल कुछ लोग शौक से और कुछ लोग मज़बूरी में इस्तेमाल करते हैं क्योंकि दाल में प्रोटीन पाई जाती है इसलिए बाजार में गोरखधंदा करने वाले इसी बात का फायदा उठाकर अरहर की दाल से मिलती जुलती खेसारी दाल को मिलाकर बाजार में बेंच रहें है।       ये वही दाल है जिसे वर्ष 1961 में बैन कर दिया गया था। खेसारी दाल भारत में कभी इस कदर लोकप्रिय थी की कई इलाकों में पेमेंट के तौर पर इसका प्रयोग होता था। न्यू साइंटिस्ट मैगज़ीन में वर्ष 1984 में छपी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था। वर्ष 1907 में जब देश में भयंकर सूखा पड़ा तो मध्य प्रदेश स्थित रीवा के महाराज ने इस दाल की खेती पर रोक लगा दिया था।  इस दाल को लाकहोली दाल के नाम से भी जाना जाता है। किसी समय में इसका इस्तेमाल किसान लोग जानवरों के चारे के रूप में करते थे। लेकिन सरका

दिल की बीमारियों से कैसे दूर रहें? (How to keep away from heart diseases ?)

घर का डॉक्टर 


दिल की बीमारियों को कैसे दूर रखें

हृदय के रोग

  1. सेब का मुरब्बा ५० ग्राम की मात्रा में लें, चाँदी का वर्क लगाकर सुबह के वक्त सेवन करने से दिल की कमज़ोरी, दिल का बैठना आदि शिकायतों  को दूर करने में सहायता करता है ा यह नुस्खा १५ दिन तक सेवन करें। 
  2. यदि आपको चार रोटी खानी हो, तो दो रोटी खाने के बाद आधा गिलास पानी में थोड़ा आँवले का रस डालकर पिएँ और फिर शेष दो रोटियाँ खाएँ ा २१ दिन तक लगातार यह क्रिया करने से हृदय की दुर्बलता दूर होती है। 
  3. कच्चे आलुओ का रस हृदय की जलन को तुरन्त दूर कर देता है ा मिश्री के साथ पकी हुई इमली का रस पीने से भी हृदय रोग की जलन मिट जाती है।  
  4. जिनके हृदय की धड़कन अधिक बढ़ी हुई हो, वे एक कच्चा प्याज नित्य भोजन के साथ खाएँ ा इससे धड़कन सामान्य हो जाएगी तथा हृदय को  शक्ति मिलेगी। 
  5. पिसा हुआ आँवला गाय के दूध के साथ पीने से हृदय से संबंधित समस्त रोगों का निपटारा हो जाता है। 
  6. सूखा आँवला और मिश्री समान मात्रा में लेकर पीस लें ा इसकी एक चम्मच फांकी रोज़ाना पानी के साथ लेने से हृदय के सारे रोग दूर हो जाते है। 
  7. आँवले का मुरब्बा दूध से लेने से स्वास्थय अच्छा रहता है तथा किसी प्रकार के हृदय-विकार भी नहीं होते है ा 
  8. पंद्रह ग्राम शहद में दो केले मिलाकर खाने से हृदय का रोग दूर हो  जाता है ा लीची उत्तम स्वास्थ्यवर्धक है ा यह हृदय को शक्ति प्रदान करती है।  
  • Take 50 grams of apple marmalade, applying silver work in the morning and consuming it in the morning helps to relieve complaints of heart weakness, heart sitting, etc. Take this recipe for 15 days.
  • If you want to eat four rotis, then after eating two roti, drink a little amla juice in half a glass of water and then eat the remaining two rotis. By doing this activity continuously for 21 days, the weakness of the heart is removed.
  • The juice of raw aluo instantly removes heart burns. Drinking tamarind juice cooked with sugar candy also reduces heart disease.
  • Those whose heartbeat is increased, eat a raw onion with regular food. This will normalize the heart and give strength to the heart.
  • Drinking powdered gooseberry with cow's milk can cure all heart related diseases.
  • Grind equal quantity of dry gooseberry and sugar candy. Take one spoon of this water with water daily, all heart diseases are cured.
  • Taking amla jam with milk keeps the health good and also does not cause any heart disorders.
  • Heart disease is cured by eating two bananas mixed with fifteen grams of honey. Litchi is the best health. It provides strength to the heart.

उच्च रक्तचाप
  1. खसखस (सफ़ेद) और तरबूज के बीज की गिरी अलग-अलग पीसकर बराबर मात्रा में मिलाकर रख लें ा सुबह और शाम एक-एक चम्मच खाली  पेट खाएँ ा इससे बढ़ा हुआ रक्तचाप धीमा हो जाता है और रात में नींद भी अच्छी आती है। 
  2. एक चम्मच मैथीदाना के चूर्ण की फांकी सुबह-शाम खाली पेट दो सप्ताह तक लेने से उच्च रक्तचाप सामान्य हो जाता है। 
  3. मुन्नका में लहसुन की कली रखकर खाना भी लाभदायक होता है। 
  4. सुबह खाली पेट डाल का पका हुआ पपीता तीस दिन तक खाये और इसके खाने के बाद दो घण्टे तक न कुछ खाये न कुछ पिए ा इससे रक्तचाप सामान्य रहता है। 
  5. गेंहूँ और चना बराबर मात्रा में लेकर आटा पिसवाएं ा चोकर (भूसी) सहित आटे की रोटी बनाकर खायें ा एक सप्ताह में ही रोग ठीक हो जायेगा। 
  6. रात को किसी ताँबे के गिलास या लोटे में पानी भरकर रखे और सुबह उठकर पी लें ा इससे उच्च रक्तचाप सामान्य हो जाता है। 
  7. चार तुलसी की पत्तियाँ, दो नीम की पत्तियाँ, दो चम्मच पानी के साथ पीसकर खाली पेट लेने से उच्च रक्तचाप में लाभ होता है। 
  • Grind the seeds of poppy seeds (white) and melon seeds separately and mix in equal quantity. Eat one teaspoon on an empty stomach in the morning and evening. This reduces the increased blood pressure and also helps to sleep well at night.
  • Taking a spoon of fenugreek powder twice a day on an empty stomach for two weeks makes high blood pressure normal.
  • Eating garlic bud in Munnaka is also beneficial.
  • Eat ripe papaya on an empty stomach in the morning for thirty days and do not eat or drink anything for two hours after eating, it makes blood pressure normal.
  • Grind wheat and gram in equal quantity and grind flour and make bread bread with bran (husk) and eat it. The disease will be cured within a week.
  • At night, fill water in a copper glass or lotus and drink it in the morning. This makes high blood pressure normal.
  • Grind four basil leaves, two neem leaves, two spoons with water and take on an empty stomach, it is beneficial in high blood pressure.
निम्न रक्तचाप
  1. 100 ग्राम किशमिश को 200 ग्राम पानी में भिगो दें ा रात भर भीगी रहने दें और प्रातः एक-एक किशमिश को खूब चबा-चबाकर खायें ा निम्न रक्तचाप में बहुत लाभदायक होता है। 
  2. अत्यधिक लौ ब्लड प्रेसर  के कारण मूर्छा आ जाने पर हरे आँवले के रस में बराबर का शहद मिलाकर दो-दो चम्मच पिलाते रहने से मूर्छा दूर हो जाती है। 
  3. निम्न रक्तचाप वालों को छाछ में दो ग्राम हींग मिलाकर पीने से लाभ होता है ा दोपहर के भोजन के बाद छाछ पीना अमृत के समान है। 
  4. गाजर के रस में शहद मिलाकर पीने से निम्न रक्तचाप का दोष दूर हो जाता है ा गाजर का मुरब्बा भी लाभदायक होता है। 
  • Soak 100 grams of raisins in 200 grams of water or let it soak overnight and chew one raisin in the morning and eat it very beneficial in low blood pressure.
  • Due to excessive flame blood pressure, after drinking the mixture of equal amount of honey in the juice of green amla juice, after drinking two or two spoons, the unconsciousness goes away.
  • Those who have low blood pressure are benefited by drinking two grams of Asafoetida in buttermilk or drinking buttermilk after lunch is like nectar.
  • Drinking carrot juice mixed with honey eliminates the defect of low blood pressure. Carrot jam is also beneficial.
----------------------------------------------------------------------------------------------
उम्मीद करते है की यह जानकारी आप सब के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

नीम के फायदे। (Benefits of Neem.)

घर का डॉक्टर नीम नीम भारतीय मूल का एक पर्ण-पाती पेड़ है। यह सदियों से हमारे पड़ोसी देशों - नेपाल, बांग्लादेश, म्यानमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया, श्रीलंका, पाकिस्तान आदि देशों में पाया जाता रहा है ।   इसका वास्तविक नाम Azadirachta Indica है। नीम का वास्तविक नाम इसके संस्कृत भाषा के निंब शब्द से उत्पन्न हुआ है।  भारत में नीम का उपयोग एक औषधि के रूप में किया जाता है, आज के समय में बहुत सी एलोपैथिक दवाइयाँ नीम की पत्ती  व उसकी छाल से बनती है। नीम के पेड़ का हर अंग फायदेमंद होता है, बहुत सी बीमारोयों का उपचार इससे किया जाता है।  भारत में नीम का पेड़ घर में लगाना शुभ माना जाता है।  नीम का स्वाद कड़वा होता है, लेकिन नीम जितनी कड़वी होती है, उतनी ही फायदेमंद भी होती है। यहाँ मै आपको नीम के गुण और उसके लाभ के बारे  में बता रहा हूँ। जिसे आप घर में ही उपयोग करके बहुत सी बीमारियों का उपचार कर सकते है।  नीम के पेड़ से मिलता जुलता चीनीबेरी का पेड़ होता है, जो नीम के पेड़ की तरह दिखता है, लेकिन वह बेहद ही जहरीला पेड़ होता है।  नीम एक बहुत ही अच्छी वनस्पति है जो की भारतीय पर्यावरण के अनुकूल है और भारत में बहुताय

जाने गिलोय के फायदों के बारे में। (Learn about the benefits of Giloy.)

  गिलोय गिलोय की बहुवर्षिय लता होती है। इसके पत्ते पान के पत्ते की तरह होते हैं। आयुर्वेद में इसको अमृत , गुडुची , छिन्नरुहा , चक्रांगी , आदि जैसे कई नामों से जाना जाता है। अमृत के समान गुणकारी होने के कारण इसको अमृता भी कहा जाता है। आयुर्वेद के साहित्य में इसे ज्वर की महान औषधि माना गया है एवं जीवन्तिका के नाम से भी जाना  जाता है।  गिलोय की लताएँ जंगलो, खेतों की मेड़ों, पत्थरों और पहाड़ी चट्टानों आदि स्थानों पर समान्यतः कुंडलाकार चढ़ती पाई जाती है। नीम और आम के वृक्षों में भी पाई जातीं है। जिस वृक्ष को ये अपना आधार बनाती है, उसके गुण भी इसमें आ जातें हैं। इस लिहाज से नीम पर चढ़ी गिलोय श्रेष्ठ औषधि मानी जाती है। इसका काण्ड छोटी अंगुली से लेकर अंगूठे जितना मोटा होता है। इसमें से जगह-जगह पर जड़ें निकलकर नीचे की ओर झूलती रहती हैं। चट्टानों और खेतों की मेड़ों पर जड़ें जमीन में घुसकर अन्य लताओं को जन्म देतीं हैं।  वैज्ञानिक वर्गीकरण     जगत : पादप  विभाग : मैग्नोलियोफाइटा  वर्ग : मैग्नोलियोप्सीडा  गण : रनुनकुलालेस ( Ranunculales ) कुल : मेनिसपरमासै ( Menispermaceae ) वंश : टीनोस्पोरा ( Tino

सावधान ! कहीं आप मिलावटी दाल तो नहीं खा रहें हैं। ( Be careful ! Somewhere you are not eating adulterated lentils.)

 जी हाँ ! यदि आप भी मार्केट में बिकने वाली अरहर दाल खरीद कर इस्तेमाल करते है तो ज़रा सावधान हो जाएं। क्योंकि बाजार में साफ सुथरी और शानदार दिखाई देने वाली अरहर की दाल में खेसारी दाल को मिला कर बेचा जा रहा है जो आपको बीमार कर सकती है जिससे आपके पैरों में लकवा मार सकता है।   अरहर की दाल कुछ लोग शौक से और कुछ लोग मज़बूरी में इस्तेमाल करते हैं क्योंकि दाल में प्रोटीन पाई जाती है इसलिए बाजार में गोरखधंदा करने वाले इसी बात का फायदा उठाकर अरहर की दाल से मिलती जुलती खेसारी दाल को मिलाकर बाजार में बेंच रहें है।       ये वही दाल है जिसे वर्ष 1961 में बैन कर दिया गया था। खेसारी दाल भारत में कभी इस कदर लोकप्रिय थी की कई इलाकों में पेमेंट के तौर पर इसका प्रयोग होता था। न्यू साइंटिस्ट मैगज़ीन में वर्ष 1984 में छपी रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था। वर्ष 1907 में जब देश में भयंकर सूखा पड़ा तो मध्य प्रदेश स्थित रीवा के महाराज ने इस दाल की खेती पर रोक लगा दिया था।  इस दाल को लाकहोली दाल के नाम से भी जाना जाता है। किसी समय में इसका इस्तेमाल किसान लोग जानवरों के चारे के रूप में करते थे। लेकिन सरका